ज़रा हटके
27-Jul-2024
...


- कितनी भी गर्मी-सर्दी हुई, नहीं खर्च किए पैसे! टोक्यो (ईएमएस)। जापान के एक शख्स को पैसे बचाकर रिटायरमेंट लेने की ऐसी सनक थी कि वो ठीक से खाता-पीता भी नहीं था। कितनी भी गर्मी-सर्दी हुई, उसने जेब से पैसे नहीं निकाले। जापान में रहने वाले एक शख्स को सन ये थी कि वो जल्दी रिटायर होना चाहता था। इसके लिए उसने ज्यादा पैसा कमाने के बजाय अपनी नौकरी में रहकर ही पैसे बचाने का लक्ष्य रखा। उसे 100 मिलियन येन यानि 5,35,75,360 रुपये बचाने थे। फिलहाल 45 साल का ये आदमी जिस कंपनी में काम करता था, वहां ज्यादातर वक्त ओवरटाइम करके पैसे कमाता था। उसकी सालाना कमाई 26,78,640 रुपये थी, ऐसे में वो 20 साल तक अपनी ड्रीम रिटायरमेंट मनी इकट्ठा करता था। इसके लिए उसने इन सालों में कभी अच्छा खाना ही नहीं खाया, बल्कि बहुत नमक वाली सब्ज़ी, एक कटोरा चावल और एक खट्टा प्लम ही खाता था। कई बार तो वो सिर्फ एनर्जी ड्रिंक पीकर रह जाता था। इतना ही नहीं वो ऑफिस की ही डोरमेट्री में रहता था और इसके लिए थोड़ा किराया दे देता था। उसके पास जब माइक्रेवेव खराब हुआ, तो अपने साथी की कार की गर्मी से शकरकंद उबालकर खाने लगा लेकिन पैसे खर्च नहीं किए। गर्मियों में वो गीली टी शर्ट पहनकर काम चलाता और सर्दियों में उठक-बैठक से गर्मी लाता था। इतना सब करने के बाद उसने पैसे तो इकट्ठा कर लिए लेकिन किस्मत ऐसी खराब निकली कि वैश्विक बाज़ार में येन की कीमत ही घट गई। ऐसे में उसे शायद अपनी रिटायरमेंट मनी के लिए और भी मेहनत करनी होगी। आपने बड़े-बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा कि कमाई जितनी भी हो जाए, उसमें से ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाकर रखने चाहिए। ये बात भी ठीक है लेकिन इंसान को खर्च भी उतना कर लेना चाहिए, जितने में उसकी ज़िंदगी की मूलभूत ज़रूरतें तो ढंग से पूरी हो जाएं। सुदामा/ईएमएस 27 जुलाई 2024