खेल
27-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेट रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की राह आसान नहीं होगी। शास्त्री के अनुसार गंभीर को सबसे पहले खिलाड़ियों की सोच को समझना रहेगा। एक कार्यक्रम के दौरान शास्त्री ने कहा, ‘खिलाड़ियों का प्रबंधन कोच का सबसे कठिन काम होता है। अब देखना होगा कि गंभीर इसे कैसे लेते हैं। उनका मानना है कि गंभीर के पास पर्याप्त अनुभव है और वह शीघ्र ही ये समझने का प्रयास करेंगे कि कौन किस प्रकार का है और उसकी खूबी क्या है। उन्होंने कहा हर किसी को समझने के लिए एक ही एक ही मानक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘ गंभीर ने केकेआर के मेंटोर के तौर पर अच्छा काम किया है। वह अभी युवा हैं और टीम को नई दिशा दे सकते हैं। इसके अलावा वह अधिकतर खिलाड़ियों को करीब से जानता है क्योंकि खिलाड़ी और मेंटॉर के रूप में वह अलग-अलग आईपीएल टीमों में शामिल रहा है। अब उसे मिलकर एक संयुक्त प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा, ‘उसके पास अपने आइडिया भी होंगे। उसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके पास एक परिपक्व और स्थिर टीम है। भले ही आपको लगता हो कि आप परिपक्व हैं, लेकिन आपको नए आइडियाज से लाभ हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उसका सबसे अहम कार्य होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे इसमें कोई समस्या आएगी क्योंकि उसने काफी लोगों के साथ खेला है और उसे लंबा अनुभव है।। गिरजा/ईएमएस 27 जुलाई 2024