राज्य
27-Jul-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्कूलों में नामांकन दर बढ़ाने के शिक्षा निदेशालय की तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही है। स्थिति ये है कि दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन तेजी से घट रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन डाटा का विश्लेषण कर चिंता जताई है। मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के कई स्कूलों में नामांकन में तेजी से गिरावट देखी गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के मुकाबले सत्र 2023-24 में दिल्ली के 1,621 सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, एनडीएमसी और नगर निगम के स्कूलों में 2,47,931 विद्यार्थियों का नामांकन कम हुआ है। इसे लेकर समग्र शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को शैक्षणिक सत्र 20230-24 में दिल्ली के स्कूलों में नामांकन में कमी के विवरण की समीक्षा और सत्यापन करने के लिए कहा है। समग्र शिक्षा विभाग के उपशिक्षा निदेशक मोहिंदर पाल ने बताया कि इसके लिए सभी जिला शहरी संसाधन समन्वयक (डीयूआरसीसी) को सभी स्कूलों का दौरा करने और नामांकन घटने के विवरणों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है और सभी डीयूआरसीसी को 31 जुलाई तक नामांकन घटने का कारण बताने को कहा है। विभाग ने उन डीयूआरसीसी से कुल 1,621 स्कूलों की सूची भी साझा की है, जहां पिछले शैक्षणिक सत्र की तुलना में नामांकन में 50 से अधिक बच्चों की गिरावट देखी गई है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/27/ जुलाई /2024