लेख
27-Jul-2024
...


माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज क्रैश, दुनिया भर में फ़्लाइट-ट्रेनें थमीं, बैंकों का काम ठप। एक नया अपडेट करने में दुनिया हैंग हो गई। कंप्यूटर के मत बनो, इतने आज ग़ुलाम। अपने हाथों में रखो, इसकी आप लगाम॥ यूपी में काँवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली खान-पान और फल की दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखने के निर्देश की तरह म.प्र. में भी माँग उठी। दोनों जगह विरोध भी। सुप्रीमकोर्ट से स्थगन आदेश। नाम छिपाकर मत करो, यारों कारोबार। धर्म, नाम जो भी रहे, बना रखें व्यवहार॥ सरकार ने 58 वर्ष पूर्व सरकारी कर्मचारियों पर आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटाया। हाईकोर्ट ने प्रतिबंध हटाने में पाँच दशक का समय लगाने पर खेद व्यक्त किया। देश-प्रेम की भावना, रखे संघ भरपूर। पर सरकारी काम से, रखें स्वयं को दूर॥ निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बज़ट पेश किया। बज़ट में बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए खास घोषणाएँ। मध्यमवर्ग के लिए कुछ खास नहीं। खुश हैं मिस्टर नायडू, खुश हैं श्री नीतीश। मिडिल क्लास वाले करें, राहत की तफ्तीश॥ संसद में केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू व सांसद व पूर्व सीएम चन्नी के बीच हाथापाई की नौबत आई। चन्नी ने खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपालसिंह को जेल में बंद रखे जाने को बोलने के अवसर से वंचित रखना बताया। कांग्रेस ने चन्नी के बयान से पल्ला झाड़ा। कांग्रेसी कांग्रेस को, पहुँचाते नुक़सान। चन्नी जी मत दीजिए, ऐसे व्यर्थ बयान॥ ईएमएस / 27 जुलाई 24