राज्य
26-Jul-2024
...


रायपुर (ईएमएस)।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के रेलवे स्टेशन में एक भिखारी को बिस्किट चुराने पर सरेआम तालिबानी सजा दी गई। भिखारी को मार मारकर अधमरा कर उसे प्लेटफार्म में घसीटा गया। सैकड़ों यात्री और आरपीएफ के जवान मूकदर्शक बने रहे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद तीन महिला आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया। रात लगभग 3 बजे राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन में सैकड़ों यात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े थे। तभी कुछ युवक एक भिखारी को घसीटते हुए जा रहे थे। इस बीच युवक भिखारी को डंडे से पीटते रहे। लोगों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था लेकिन सैकड़ों लोग इस घटना का मूकदर्शक बने रहे। दरअसल एक भिखारी को कैंटीन से एक पैकेट बिस्कुट चोरी कर रहा था तभी कैंटीन कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई। फिर क्या था कैंटीन के कर्मचारी ने डंडे से भिखारी की पिटाई शुरू कर दी। इतने में ही उनका मन नहीं भरा तो पैर को कपड़े से बांधा और घसीटते हुए उसे पुलिस चौकी लेकर गए। इस बीच प्लेटफार्म में मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया और इस तालिबानी सजा की निंदा होने लगी। वीडियो आरपीएफ अधिकारियों तक पहुंची तो वीडियो में दिख रही तीन महिला आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि सीआरपीएफ ने इस मामले में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और आशुतोष पटेल को हिरासत लिया है और पूछताछ कर रही है।