राज्य
26-Jul-2024
...


कमियों को एक सप्ताह के भीतर ठीक करने के दिये निर्देश जबलपुर, (ईएमएस)। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह की अध्यक्षता में नल जल योजनाओं के हैंडओवर करने की समीक्षा की गई। इस दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पूर्ण हो रही नल जल योजनाओं की समीक्षा के साथ पूर्ण नल जल परियोजना के हैंडओवर की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि दो योजनाएं पूर्ण होकर हैंडओवर हो चुकी है शेष १२ परियोजनाओं में जनपद द्वारा वेरिफिकेशन करने पर कमियां पाई गई। इस दौरान जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत घुघरी नवीन मे पानी की लीकेज को सुधारने रोड रिस्टोरेशन के कार्य पूर्ण करने एवं छूटे हुए घरो मे पानी नल कनेक्शन प्रदाय कराने, जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत महगंवा बरेला की ग्राम कलगोडी मे पंपहाउस मे सीपेज होने, दरवाजा खिडकी न होने, बाल्ब की क्वालिटी खराब होने एवं ९० मीटर रोड रिस्टोरेशन के कार्य पूर्ण कराने, जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत मुडिया एवं गोपपुर में संपबेल का कार्य पूर्ण न होने, मोटर केबल पतली डालने, मेन पाईप लाईन एक फीट मे डालने, कुछ घरो में कनेक्शन शेष रह जाने की समस्या से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत कुंडम की ग्राम पंचायत सहदरा एवं सूपावारा में ग्राम पंचायत द्वारा पूरे परिवार का कनेक्शन न होने, कुछ घरो मे स्टेंडपोस्ट न लगाये जाने, घरो मे पानी प्रेशर से न आने की समस्या से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत मोहला में बोर कार्य अपूर्ण होना रोड रिस्टोरेशन पूर्ण न होने एवं ग्राम पंचायत बडखेरा में स्टेंडपोस्ट नही लगाए जाने, पाईप लाईन सही ढंग से नही बिछाई जाने की समस्या से ग्राम पंचायत के द्वारा अवगत कराया गया । जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत गुडगंवा एवं खिरियाकला एवं शहपुरा की ग्राम पंचायत मगरमुहा एवं कुशली मे पूरे घरो मे कनेक्शन न होने, पाईपलाईन मे लीकेज होने, रोड रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण न होने के बारे में जानकारी देकर शीघ्र इसे पूर्ण कराने को कहा। सीईओ श्रीमती सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नल-जल योजना के सभी कमियो को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त कर शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए योजनाओं को हैंडओवर करें। कादर खान अफरीदी// २६ जुलाई २०२४ // ०९.००