ट्रेंडिंग
26-Jul-2024
...


सेंसेक्स 1300 अंक उछला नई दिल्ली (ईएमएस)।कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। ग्लोबल संकेत मिले-जुले होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार का तेज ओपनिंग के बाद शानदार क्लोजिंग रहा। सेंसेक्स में 1300 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई। जबकि निफ्टी मंे दमदार 440 अंकों का उछाल आया। शुक्रवार को सेंसेक्स 80,158.50 अंक पर खुला था, और कारोबार के अंत में 1,347.36 अंक चढक़र 81,387.16 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 24,423.35 अंक पर खुला और आखिर में 443 अंक चढक़र 24,849.60 अंक पर बंद हुआ। अगर तेजी की बात करें तो टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी-तेजी देखी गई। सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में सबसे ज्यादा एयरटेल के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई। वोडा आइडिया के शेयर भी 5 फीसदी भागे। इसके अलावा लॉर्जकैप में अपोलो हॉस्पिटल में 4 फीसदी से ज्यादा, अडानी पोट्र्स में 4 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। विप्रो के शेयर में शानदार 3.64 फीसदी तेजी दर्ज की गई।