क्षेत्रीय
26-Jul-2024
...


बस्ती (ईएमएस)। लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी एवं नाको भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण समिति बस्ती के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भरू विकासखंड कप्तानगंज बस्ती में ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा किया गया । शिविर में 164 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क औषधि और एड्स से बचाव की जानकारी दी गई। शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान सुखलाल एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी०के० शर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया । शिविर के दौरान प्रवासी, प्रवासी की पत्नी, ट्रक ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर की पत्नी, गर्भवती महिला, टीबी मरीज, उच्च जोखिम पूर्ण व्यवहार करने वाले महिला, पुरुष की एचआईवी की जांच एवं काउंसलिंग अशोक कुमार त्रिपाठी लैब टेक्नीशियन तथा एच०आई०वी० से सम्बंधित काउंसलिंग अपर्णा मिश्रा एवं एस०टी०आई० की काउंसलिंग प्रज्ञा पाण्डेय जिला महिला चिकित्सालय बस्ती द्वारा किया गया । शिविर के दौरान सौ से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी और चिकित्सक डाक्टर वी०के० शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कप्तानगंज द्वारा परामर्श एवं सलाह देते हुए समस्याओं से संबंधित औषधि दी गयी । जिला महिला चिकित्सालय की एसटीआई काउंसलर प्रज्ञा पाण्डेय ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र में यौन जनित रोग की समस्या अधिक है,। उन्होंने बताया की कैम्प के दौरान साठ से अधिक लोगों की एस०टी०आई० की समस्या का निदान किये जाने हेतु दवा दी गयी तथा यह भी बताया गया कि इसके बावजूद अगर एस०टी०आई० की समस्या बनी रहती है तो जिला चिकित्सालय अथवा जिला महिला चिकित्सालय में पुनः आकर संपर्क करें इससे संबंधित पूर्ण जानकारी एवं दवाएं मुफ्त है। शिविर के दौरान डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन मोहम्मद अशरफ एवं जोनल सुपरवाइजर सानू गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान यदि कोई एच०आई०वी० रिएक्टिव पाया जाता है तो उनकी बेसलाइन जांच करवाते हुए एआरटी से लिंक कराने का पूरा कार्य किया जाता है । बताया कि नाको भारत सरकार एवं यूपीसैक के उद्देश्य को पूरा करने तथा एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे लोगों के साथ हो रहे भेदभाव तथा कलंक रहित समाज का निर्माण करने के लिए एवं लोगों को एचआईवी से सम्बंधित सही एवं पूर्ण जानकारी देने हेतु लिंक वर्कर स्कीम परियोजना की टीम लगातार प्रयास कर रही है । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के विजय कुमार वर्मा लैब टेक्नीशियन, संगीता जीडीए, सुशीला यादव जीएन एम तथा जी०वी०एस०एस० के कलस्टर लिंक वर्कर अनीता देवी, खुशबू, शुभेन्द्र पाठक दया शंकर तथा अमित गुप्ता ने कैम्प को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। ईएमएस/26/07/2024