राज्य
26-Jul-2024
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| पोरबंदर के विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और कृषि मंत्री राघवजी पटेल को पत्र लिखकर पोरबंदर जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फसल के नुकसान और खेत के कटाव के संबंध में तत्काल सर्वेक्षण करने और किसानों को सहायता देने का अनुरोध किया है। भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण राज्य कृषि विभाग के माध्यम से कराया जाना चाहिए और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान योजना और एसडीआरएफ योजना के तहत सहायता दी जानी चाहिए| साथ ही बाढ़ की स्थिति के कारण किसानों के खेतों में हो रहे कटाव का सर्वेक्षण कराकर खेतों को समतल करने में सहायता दी जाए| अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि पोरबंदर जिले में भारी बारिश और बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है और बड़े पैमाने पर खेत का कटाव हो गया है। जिसे देखते हुए फसल के नुकसान और खेत के कटाव के संबंध में तत्काल सर्वेक्षण करने और किसानों को सहायता दी जानी चाहिए| इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और कृषि मंत्री राघवजी पटेल को लिखे पत्र में अर्जुन मोढवाडिया ने कहा है कि पोरबंदर जिले में किसानों द्वारा लगाई गई मूंगफली, कपास, सोयाबीन जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा भारी बाढ़ के कारण किसानों के खेत बह गये हैं| अर्जुन मोढवाडिया ने आगे कहा है कि इस वर्ष घेड़ क्षेत्र में भी कई गांवों में मूंगफली लगाई गई थी| इन बागानों का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया जिससे किसानों को असहनीय क्षति हुई। इस स्थिति में किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान योजना और एसडीआरएफ योजना के तहत सहायता प्रदान करने के लिए राज्य कृषि विभाग के माध्यम से किसानों की फसलों की क्षति का सर्वेक्षण कराया जाना चाहिए और खेतों को समतल करने में मदद की जानी चाहिए। सतीश/26 जुलाई