क्षेत्रीय
26-Jul-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के टीला जमालपुरा थाना इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में मॉ सहित उसका 9 माह का मासूम बेटा बुरी तरह झुलस गया। बताया गया है की बेडरूम में ई-व्हीकल की बैट्री चार्जिंग पर लगी थी, जो अचाकन ब्लास्ट हो गई। पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले दीपक सतवानी निजी बैंक में नौकरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी एकता (29) और 9 माह का बेटा समक्ष है। चार साल पहले उन्होंने दो पहिया ई-व्हीकल खरीदा था। इसकी बैट्री को चार्ज करने के लिये वह रोजाना रात करीब 1 बजे अपने बेडरूम में लगाते थे, इसके बाद सुबह चार्जिंग से निकालकर गाड़ी में लगा लेते थे। रात को भी दीपक ने बैट्री चार्जिंग पर लगाई और पत्नी एकता और बेटे समक्ष के साथ सो गए थे। सुबह करीब 7 बजे पत्नि एकता ने वायर जलने जैसी बदबू आने पर पति दीपक को जगाया। दीपक ने देखा तो उसे चार्जिंग पर लगी बैटरी से धुआं निकलता नजर आया। दीपक ने फौरन ही कमरे के बाहर जाकर वहॉ लगी बिजली की एमसीबी को बंद किया। एमसीबी नीचे करते ही बैटरी धमाके के साथ फट गई। बैट्री फटने से उसमें भरा एसिड एकता और बेटे समक्ष के ऊपर गिरा। हादसे में पत्नि एकता 55 और बेटा समक्ष 35 प्रतिशत झुलस गये। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग उनके घर पहुचें इसके बाद दोनो को इलाज के लिये पास के अस्पताल ले जाया गया। बाद में वहॉ से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहॉ उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर फिलहाल पुलिस मामले की जॉच कर रही है। जुनेद / 26 जुलाई