व्यापार
26-Jul-2024
...


- सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ़्टी 24,420 के पार नई दिल्ली (ईएमएस)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी ‎दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पॉजिटिव रुख के साथ खुला और सेंसेक्स 119 अंक चढ़कर 80,158 पर जबकि निफ़्टी-50 भी 17 अंक की बढ़त लेकर 24,423 अंक पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा 2 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। साथ ही इंडसइंड बैंक, मारुति और एलएंडटी के शेयर भी गिरावट में रहे जबकि भारती एयरटेल 2 प्रतिशत बढ़ गया। इसके अलावा टीसीएस, टाटा स्टील, इंफोसिस और कोटक बैंक भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बेंचमार्क के तरह ब्रोडर मार्केट में भी मजबूती दिखी देखी गई जिससे मिडकैप इंडेक्स में 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। वै‎श्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच निवेशकों ने मेटल, बैंकिंग और फाइनैंशियल शेयरों में बिकवाली की। प्रतिभूति लेनदेन कर और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी के बाद भारी विदेशी फंड निकासी ने भी बाजार की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव डाला। इंट्रा-डे ट्रेड में भारी गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो में तेजी के दम पर कुछ हद तक अपनी खोई हुई बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और 109.08 अंक की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.40 अंक गिरकर 24,406.10 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 202.7 अंक गिरकर 24,210.80 पर आ गया था। एशिया में भी व्यापार स्थिर रहा, जिससे निवेशकों को समर्थन मिला है। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 इंडेक्स और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, दोनों ही 0.87 प्रतिशत की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.14 प्रतिशत बढ़ा और जापान का निक्केई इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं वाल स्ट्रीट पर एसएंडपी 500 में 0.51 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि नेस्डेक में 0.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सतीश मोरे/26जुलाई ---