मनोरंजन
26-Jul-2024
...


-मेहुल कुमार के समझाने पर बदला मन मुंबई (ईएमएस)। साउथ के एक जाने-माने प्रोड्यूसर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या, जया और अभिषेक को लेकर इतिहास रचने वाली फिल्म ‘मुगल ए आजम’ का रीमेक बनाना चाहते थे। लेकिन मेहुल कुमार ने उन्हें बताया कि ये फिल्म सफल नहीं हो पाएगी। साल 1960 में दिलीप कुमार और मधुबाली स्टारर फिल्म मुगल ए आजम एक ऐसी फिल्म थी, जिसे बनने में सालों लग गए थे। रिलीज के बाद इस फिल्म ने तो इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया था। दिलीप कुमार और मधुबाला की जोड़ी ने लोगों को दीवाना बना दिया था। फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था। सिर्फ एक गाने को ही फिल्माने में 10 लाख रूपए खर्च किए गए थे। फिल्म को न सिर्फ क्रिटिक्स की सराहना मिली थी, बल्कि दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म को दोबारा बनाया जा रहा था जिसमें अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार नजर आने वाला था। एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े प्रोड्यूसर मेरे पास इस फिल्म का रीमेक बनाने का आइडिया लेकर आए थे। वो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। अमिताभ को अकबर, जया को जोधा बाई, अभिषेक बच्चन को सलीम और ऐश्वर्या को अनारकली के किरदार में पेश करना चाहते थे।’ मेहुल ने इस बात का भी खुलासा किया कि प्रोड्यूसर ने इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से भी संपर्क किया था। लेकिन बिग बी ने कहा कि वह पहले मुझसे यानी मेहुल कुमार से ही बात कर लें। मैंने उस वक्त उन्हें समझाया था कि ‘मुगल ए आजम की जगह इंडस्ट्री की कोई दूसरी फिल्म नहीं ले सकती। यह आइडिया हिट नहीं हो पाएगा, क्योंकि ऑडियंस इस फिल्म को ओरिजनल फिल्म से जरूर कंपेयर करेंगे। वो एक इतिहास रचने वाली फिल्म थी।’ बता दें कि ‘मुगल-ए-आजम’ बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट फिल्म मानी जाती है। जब कभी भी हिंदी सिनेमा की इतिहास रचने वाली फिल्मों का जिक्र होता है तो ‘मुगल-ए-आजम’ का जिक्र जरूर होता है। सुदामा/ईएमएस 26 जुलाई 2024