भोपाल(ईएमएस)। चलती ट्रैनो में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई है। एक वारदात के जहॉ बदमाश मवेशी व्यापारियो की करीब सवा सात लाख की नगदी चोरी कर ले गए वहीं दूसरी घटना में महिला के आठ लाख को जेवरात गायब हो गए। पहली घटना में मिली जानकारी के मुताबिक नटेरन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम फुफैर में रहने वाले निसार अली पिता अमर अली (28) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह विदिशा में ही रहने वाले अपने साथियो राजा खटीक, अजय खटीक, गुलफाम अली, लखन वंशकार और रवि खटीक के साथ मवेशी बेचने का कारोबार करता है। बीते दिनो वह सभी हैदराबाद में बकरा बेचने गए थे। बकरा बेचने से मिली सात लाख 29 हजार की रकम को वह उन्होने एक पिठ्ठू बैग में रख लिया। और 1 जुलाई को मिलेनियम एक्सप्रेस के जनरल कोच से वापस लौट रहे थे। उन्होनें बैग को कोच में लगे कुंदे पर लटका दिया था। भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद जब उन्होनें चैक करने के लिये बैग को खोलकर देखा तो उसमें रखी नगदी गायब थी। फरियादी का कहना है कि इतनी बढ़ी रकम चोरी होने के कारण वह सीधे थाने जाने से घबरा रहे थे, बाद में एक राय होकर उन सबने आला अफसरों के पास जाकर सारी बात बताई। इसके बाद बीते दिन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी घटना की शिकायत करते हुए लब्धी सेठिया पति अभिषेक सेठिया (32) ने पुलिस को बताया कि वह जयपुर में स्थित नवासी में रहती हैं। 23 जुलाई को जयपुर एक्सप्रेस अमरावती स्टेशन से ट्रेन की ए-2 कोच से सवार हुई थी। महिला ने बताया कि उनके पैरों के नीचे बैग रखा था, जिसके अंदर जेवरातों से भरा एक पाउच था। सफर के दौरान जब उन्होने बैग को चैक किया तो बैग खुला मिला और उसका पाउच गायब था। उसके भीतर दो सोने की अंगूठी जिसमें डायमंड जड़े थे। एक चांदी की चेन और एक अंगूठी के अलावा सोने की चेन, सोने का एक कड़ा, एक डायमंड और सोने का कड़ा, डायमंड और सोने का पेंडेंट, एक चांदी का ब्रेसलेट रखा हुआ था। चोरी गये जेवरात की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। इसकी शिकायत सीहोर में दर्ज हुई थी। दोनो की घटनाओ में एफआईआर दर्ज कर जीआरपी ने आगे की जांच शुरु कर दी है। जुनेद / 25 जुलाई