क्षेत्रीय
25-Jul-2024
...


तोड़फोड़ कर सेक्रेट्री पर कॉच से हमला कर पीटा, घायल सेकेट्री, चेयरमेन ने बमुश्किल भाग कर बचाई जान भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के शाहपुरा थाना इलाके में स्थित ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब यहॉ घुसे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने तोड़-फोड़ कर दी। बाद में सामने आये स्कूल के सेकेट्री को भी पीटते हुए उन पर तोड़े गये कॉच से घातक वार किया, जिससे उनका हाथ बुरी तरह कट गया। आरोपियो से बचने के लिये सेकेट्री और चैयरमेन स्कूल बिल्डिंग से निकलकर मैदार की और भागे। उनकी आवाजे सुनकर पहुंचे स्टॉफ ने उन्हें बचाया। सेक्रेटरी का कहना है, कि मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता थे। बाद में घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे स्कूल के सेक्रेटरी अभिनव भटनागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की उनका बावड़िया कलां शाहपुरा में ओराइन्स इंटरनेशनल स्कूल है। स्कूल के चैयरमेन उनके पिता ज्ञानेंद्र भटनागर (73) हैं। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्कूल में 8-10 युवक जर्बदस्ती घुस आए। उन युवको ने खुद को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का कार्यकर्ता बताते हुए सभी छात्रो और स्टॉफ से विद्यार्थी परिषद में रजिस्ट्रेशन का चंदा मांगा। प्रिंसिपल ने उन्हें चंदा देने से इंकार करते हुए की जिनकी इच्छा होगी, वो चंदा देंगे। उनकी बात पर आरोपियो ने दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। हंगामे की आवाजे सुनकर जब अभिनव बाहर आये तब युवक उनसे भी दुर्व्यवहार करने लगे। उनका विरोध करने पर आरोपियो उनके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इसी बीच उनके पिता और स्कूल के चैयरमेन ज्ञानेंद्र भटनागर वहॉ आये तब आरोपियो ने उनके साथ भी मारपीट का प्रयास किया। अभिनव अपने पिता को लेकर वहॉ से बचते हुए भागे ओर आगे जाकर बीच में लगा कॉच का गेट बंद कर लिया। उनका पीछा कर रहे आरोपियो ने दरवाजे पर लगा कॉच तोड़ दिया और एक मारने के लिये कॉच के टुकड़े उठा लिये। आरोपियो ने लात-घूंसो से अभिनव की पिटाई शुरु कर दी, इसी बीच एक आरोपी ने अभिनव पर कॉच के टूकड़े से घातकर वार किया। बचने के लिये अभिनव ने अपना हाथ आगे किया जिससे उनका हाथ गहराई तक कट गया और खून निकल आया। वह बचने के लिये बिल्डिंग से निकलकर मैदान की तरफ भागे। आरोपियों ने चेयरमेन के रूम में तोड़फोड़ करते हुए दोबारा उनके पीछे भागे। आरोपियो के तांडव से स्कूल में दहशत फैल गई। जिसके बाद स्कूल के छात्र और टीचर्स वहॉ आ गए। लोगो ने आरोपियो को वीडियो बनाना शुरु किया। वीडियो बनता देख आरोपी स्कूल से बाहर की और जाने लगे। वीडीयो बनाने के दौरान लोगों ने युवको से उनका नाम पूछा, लेकिन तोड़फोड़ ओर मारपीट करने वाले सारे आरोपी चुप रहे उन लोगों के मुंह से अपना नाम तो दूर एक शब्द भी नहीं निकला। और सभी स्कूल से बाहर निकल गए। बाद में अभिनव भटनागर थाने पहुंचे, जहॉ पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है, कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। वारदात के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है, जिसमें आरोपी स्कूल से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं। जुनेद / 25 जुलाई