राज्य
25-Jul-2024
...


साढ़े 3 फीट और पानी आते ही खुलेंगे भदभदा के गेट भोपाल (ईएमएस)। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1663.20 फीट पहुंच गया है। अब तालाब सिर्फ 3.60 फीट खाली है। इतना पानी और आने पर भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। आज सुबह से ही भोपाल में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। वहीं, जिले में अब तक 20 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है, जो सीजन की कुल बारिश का 55त्न है। कैचमेंट एरिया और कोलांस नदी में पानी लेवल से ज्यादा बहने की वजह से बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ रहा है। गुरुवार शाम तक पानी की और बढ़ोतरी हो सकती है। कोलांस नदी का पानी बड़ा तालाब में पहुंचता है। जब तालाब फुल भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। भदभदा डैम में साढ़े 3 फीट पानी और आते ही गेट खुल जाएंगे। इसके बाद कलियासोत डैम के गेट भी खुलेंगे। बता दें कि कोलांस, बड़ा तालाब, भदभदा और कलियासोत डैम एक-दूसरे से जुड़े हैं। एक महीने में ही आधी से ज्यादा बारिश इस बार भोपाल मानसून की एंट्री 23 जून को हुई थी। तभी से बारिश का दौर जारी है। इस वजह से एक महीने में ही आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में कुल सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 20 इंच पानी गिर चुका है।