क्षेत्रीय
25-Jul-2024
...


नियमित शिक्षकों के रूप में भर्ती की मांग को लेकर किया प्रदर्शन भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश स्कूल अतिथि शिक्षकों ने गुरुवार को शाहजहानी पार्क में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने यह प्रदर्शन अतिथि शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के रूप में भर्ती, दस लाख रुपए तक का बीमा एवं ईपीएफओ की सुविधा प्रदान करने जैसी मांगों को लेकर किया है। प्रदर्शन के बाद यह शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यालय में ज्ञापन देने भी जाएंगे। बता दें कि कई तरह के नारों के बीच सैकड़ों शिक्षक प्रदेश भर से इस प्रदर्शन के लिए भोपाल पहुंचे। अतिथि शिक्षकों का कहना था कि अतिथि शिक्षक पंचायत में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की थी। अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए। इसके अलावा अतिथि शिक्षक पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं के आदेश अतिशीघ्र जारी किए जाएं। मध्यप्रदेश स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तूफान सिंह शर्मा ने बताया कि हमारी कोई नई मांग नहीं है 2 सिंतबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो महापंचायत बुलाकार घोषणा की गई थी उसे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दबाया जा रहा है, उसके विरोध में हम बैठे हैं। पूरे प्रदेश से अतिथि शिक्षक साथी आए हैं, तीन दिन आएंगे, हम भारतीय मजदूर संघ के साथ धरने पर बैठे हैं अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे की रणनीति बनाएंगे।