क्षेत्रीय
25-Jul-2024
...


-पांच गिरफ्तार, एमपी और विधायक ने संसद और विधानसभा में उठाया मुद्दा डुंगरपुर (ईएमएस) । राजस्थान का डूंगरपुर जिला इन दिनों अशांति और पथराव की वारदातो के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पिछले छः महीनों में अलग स्थानों पर पथराव एक लूटपाट की घटनाओं के बीच पांच दिन पहले कोटाना में असारवा जयपुर ट्रेन को डी रेल करने की साजिश सामने आई, जिसका खुलासा गुरुवार को डूंगरपुर पुलिस ने किया। वही पथराव और लूटपाट की घटना को लेकर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा और उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने जिले में बढ़ रही इन घटनाओं को लेकर मामला बुधवार को विधानसभा और संसद में भी उठाया था। यह था मामला : डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने बताया कि 21 जुलाई की रात को असारवा से जयपुर जा रही ट्रेन को सदर थाना क्षेत्र के कोटाणा स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रेक पर लोहे के सरिए डालकर डी रेल करने की कोशिश की थी। रेलवे की ओर से दर्ज करवाए मामले की जांच के लिए एएसपी निरंजन चारण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने जांच और चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की। इस दौरान मुखबिर तंत्र से मिली जानकारी पर ददोडिया निवासी निलेश पुत्र कारुलाल कटारा, अविनाश पुत्र नारायणलाल कटारा, रोहित पुत्र बाबूलाल कटारा, अजय पुत्र जीवा कटारा और मुकेश पुत्र लक्ष्मण अहारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया। बदमाशों से पूछताछ की तो सभी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । जिस पर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ट्रेन को बेपटरी कर सवारियों से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने ये योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है । पूरे मामले को लेकर डूंगरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ने मामला दर्ज कराया था। डॉ. सुबोधकांत नायक/ईएमएस/25 जुलाई