खेल
25-Jul-2024
...


पेरिस (ईएमएस)। भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी है। भारतीय तीरंदाजों दीपिका कुमारी समेत भजन कौर और अंकिता भकत ने महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचाया। दीपिका , अंकिता और भजन ने कुल मिलाकर भारत को 1,983 अंक दिलाए हैं। दीपिका , भजन और अंकिता ने महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में भाग लेते हुए अपने प्रदर्शन से भारत को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट दिलाया। वहीं टीम रैंकिंग के हिसाब से भारतीय टीम इस राउंड के बाद चौथे स्थान पर रही। इस दौरान भारत के 1983 अंक रहे, जबकि कोरिया 2046 अंकों के साथ ही शीर्ष पर रहा। वहीं चीन 1996 और मैक्सिको 1986 की टीम को दूसरा और तीसरा स्थान मिला। वहीं यक्तिगत स्कोर की बात करें तो भारत की ओर से अंकिता पहले स्थान पर रही। अंकिता ने 72 शॉट लगाते हुए कुल 666 अंक हासिल किए हैं और वे 11वें स्थान पर रहीं जबकि भजन और दीपिक टॉप-20 से बाहर रहकर 22 वें और 23 वें स्थान पर रहीं। गिरजा/ईएमएस 25 जुलाई 2024