क्षेत्रीय
25-Jul-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना इलाके में तीन महीने पहले युवक द्वारा ट्रेन से कटकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने जॉच के बाद गांव के सरपंच महेश के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 23 अप्रैल को एक युवक ने ट्रैन से कटकर जान दे दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसकी लाश सुभाष नगर रेलवे ट्रैक से बरामद की थी। मृतक के पास से मिले मोबाइल और दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान 40 वर्षीय समाधान मूल निवासी ग्राम कड़वा, सतारा, महाराष्ट्र के रुप में की थी। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने लिखा था कि महेश और रमेश से उसने कुछ रुपए उधार लिए थे। वह रकम लौटा नहीं पा रहा था, और दोनों आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों के डर से वह घर भी नहीं जा पा रहा था। जॉच में पता चला कि मृतक ने दो लाख रुपए का समूह लोन लिया था। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह उसकी किश्त चुका नहीं पा रहा था। महिलाओं ने उसकी शिकायत सरपंच से की इसके बाद सरपंच उस पर लोन चुकाने के लिए दबाव बनाने लगा। इसी से दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। मरने से समाधान ने पत्नी के मोबाइल पर मैसेज भेजा था, जिसमें उसने सरपंच को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। समाधान की पत्नी बीना देवी ने अपने बयानो में पुलिस को बताया कि समाधान लोन की किश्त नहीं चुकाने के कारण समूह की महिलाओं ने सरंपच से शिकायत कर दी। इसके बाद रमेश लोन चुकाने के लिये उसके पति पर लगातार दबाव बनाने लगा। सरपंच के दबाव में आकर समाधान ने एक चेक भी दिया था, लेकिन खाते में रुपए नहीं थे। समाधान को डर था कि चेक बाउंस हो जाएगा और वह डिफाल्टर घोषित हो जाएगा। मानसिक रुप से प्रताड़ित परिवार वालो से इंदौर जाकर काम करते हुए लोन के रुपए चुकाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जांच के बाद पुलिस ने सरपंच सहित दो आरोपियो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयायस शुरु कर दिये है। जुनेद / 25 जुलाई