राज्य
25-Jul-2024
...


उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे कलेक्टर को दिए हालात पर काबू पाने के आदेश पुणे, (ईएमएस)। पुणे भारी बारिश से तबाही मची है. बुधवार रातभर हुई बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसके चलते लोग घरों में फंसे हुए है. पुणे के बीच से बहने वाली मुठा नदी में खडगवासला डैम से पानी छोड़े जाने से परेशानी और बढ़ गई है. यहां करीब 40 क्यूसके ज्यादा पानी छोड़ा गया है. वहीं पुणे शहर के कई इलाकों में रात से बिजली भी नहीं है. इतना ही नहीं पुणे की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी घुस गया है. उधर करंट की वजह से तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है. पुणे शहर की चार अलग-अलग जगहों पर 100 मिलीमीटर से भी ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. - पुणे के स्कूलों में छुट्टी मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पुणे शहर, भोर, वेल्हा, मावल, मुलशी, हवेली तालुका के खडकवासला क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 25 जुलाई को स्कलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं पुणे शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की आशंका को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. दिवासे ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. जिला कलेक्टर ने पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका क्षेत्र में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. - उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे कलेक्टर को दिए हालात पर काबू पाने के आदेश वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कलेक्टर सुहास दिवसे से पुणे की स्थिति जानने के लिए फोन पर बात की. साथ ही पुणे के हालात पर काबू पाने के निर्देश दिए. जिन सोसाइटियों में पानी भरा है उनके लिए तत्काल उपाय करने का आदेश भी उन्होंने दिया है. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का भी उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. जतिन/संतोष झा- १०.१५/२५ जुलाई/२०२४/ईएमएस