व्यापार
25-Jul-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले नकारात्मक संकेतों के दौरान गुरुवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 79,542 अंकों पर आ गया, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 183 अंक गिरकर 24,230 पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स पर ए‎क्सिस बैंक ने 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ नुकसान का नेतृत्व किया। इसके बाद टाटा स्टील, पावर ‎ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। वहीं एलएंडटी, टाटा मोटर्स और नेस्ले इं‎डिया ही लाभ में रहे। बेंचमार्क्स के अनुरूप, व्यापक बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। मिडकैप इंडेक्स 0.67 प्रतिशत गिर गया और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत गिरा। एनएसई पर एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टर्बो टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे, जबकि दूसरी ओर ए‎क्सिस बैंक, ‎हिंडाल्को और श्रीराम फाइनेंस टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल थे। वहीं बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। 24 जुलाई को शेयर बाजार लाल निशान में ही खुले थे और लाल निशान में ही बंद हुए। सेंसेक्स 280.16 अंकों की गिरावट के साथ 80,148.88 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 65.55 अंकों की गिरावट के बाद 24,450 से नीचे आकर 24,413.50 पर बंद हुआ। एशिया में वॉल स्ट्रीट पर भारी बिकवाली के अलावा निवेशक साउथ कोरिया की जीडीपी के आंकड़ों का भी विश्लेषण कर रहे हैं। साउथ कोरिया की जीडीपी 2.5 प्रतिशत की अपेक्षा के मुकाबले 2.3 प्रतिशत बढ़ी है। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 2.72 प्रतिशत गिरा और व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 2.39 प्रतिशत नीचे आया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.77 प्रतिशत गिरा, जबकि छोटे कैप स्टॉक्स पर ध्यान देने वाला कोस्डाक 2.41 प्रतिशत गिर गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 सूचकांक 0.94 प्रतिशत नीचे रहा। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक भी लाल निशान में रहा और 0.39 प्रतिशत गिर गया। सतीश मोरे/25जुलाई ---