खेल
25-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अफगानिस्तान की टीम सितंबर में ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच के लिए पहली बार ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी जबकि अफगानिस्तान की टीम 4 साल बाद यहां आ रही है। अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में ये मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 9 से 13 सिंतबर तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक टेस्ट मैच होगा। इस स्टेडियम में पहले भी अफगानिस्तान की टीम ने खेला है। अफगानिस्तान ने आखिरी बार 2020 में ग्रेटर नोएडा में मैच खेला था। अफगान टीम को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने देश में में अपने मुकाबले खेलने की सुविधा दी है क्योंकि अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोई स्टेडियम नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआइ से अनुमति मिलने के बाद से प्रबंधन ने इस मैच की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पिच को भी ठीक किया जा रहा है। ये मैच 9 सितंबर से होगा। इस मैच के लिए अभी दोनो में से किसी भी टीम की घोषणा नहीं हुई है। इस मैच के लिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कीवी टीम युवा खिलाड़ियों को उतार सकती है। गिरजा/ईएमएस 25 जुलाई 2024