अंतर्राष्ट्रीय
25-Jul-2024
...


-दुबई की ये हेयर स्टाइलिस्ट खुद रहती है हिजाब में दुबई (ईएमएस)। यहां एक हेयर स्टाइलिस्ट बालों की मदद से लड़कियों के सिर पर एफिल टावर, हैट, गुलाब जैसी चीजें बना रही है। दरअसल बालों में स्टाइलिंग के तहत फूल लगाने, या हेयर एक्ससरीज लगाने का तो खूब फैशन आपने देखा होगा। लेकिन हम आपको एक ऐसी हेयर स्टाइलिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिसने एक से एक अनोखे हेयर स्टाइल किए हैं। हम बात कर रहे हैं अतेफे कबीरी नाम की वर्ल्ड फेमस हेयरस्टाइलिस्ट की, जिसके हेयर स्टाइल देखकर आप दंग रह जाएंगे। दुबई की ये हेयर स्टाइलिस्ट खुद को हिजाब में रहती है, लेकिन बालों से गजब के क्रिएशन्स करती है। अतीफी ने 9 घंटे में ये फलों की टोकरी मॉडल के असली बालों से तैयार की है। बालों से मॉडल के सिर पर एफिल टावर बनाने वाली अतेफे कबीरी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताती है, ‘ओलंपिक गेम्स होने वाले हैं और पूरी दुनिया की नजर पेरिस पर हैं, तो मैंने सोचा बालों का एफिल टावर बनाया जाए। वहीं इस हेयर स्टाइलिस्ट ने असली बालों से पूरे 13 घंटे की मेहनत के बाद एक अनोखी हेयरस्टाइल बनाई है। अतेफे ने एक मॉडल के असली बालों से जूट की तरह गुथी हुई एक हैट बनाई है। दुबई की ये फेमस हेयरस्टाइलिस्ट अपनी क्रिएशन्स में बहुत ही ऑरिजनल रहती हैं। वह अपनी मॉडल के बालों के साथ गुलाबी गुलाब और फलों की बास्केट जैसे कई अनोखे डिजाइन भी बना चुकी है। अतेफे इंस्टाग्राम पर गजब भी फेमस हैं और उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आप पार्लर में बालों का खूबसूरत सा हेयरस्टाइल बनवाने जाएं और बाहर निकलें अपने सिर पर लोमड़ी बनवाकर… सुनने में अटपटा लगा न? सुदामा/ईएमएस 25 जुलाई 2024