खेल
25-Jul-2024
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवरी अहमद ने भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। तनवीर ने आरोप लगाया है कि गंभीर ने फर्जी तरीके से कोच पद हासिल किया है। इस पाक क्रिकेटर नरे सोशल मीडिया पर कहा, वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का मुख्य कोच होना चाहिए था क्यों कि वह भारत की बी टीम के साथ काफी समय से मुख्य कोच के तौर पर काम कर रहे थे पर मुझे लगता है कि गंभीर ने सिफारिश के जरिये से पद हासिल कर लिया। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगता है कि गंभीर फर्जी तरीके से अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर भारतीय टीम के नये कोच बने हैं। तनवीर ने ये भी कहा है कि लक्ष्मण सही मायनों में कोच बनने के अधिकारी थे। तनवीर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गंभीर पर इस प्रकार के आरोप लगाने वाले तनवीर का स्वयं का करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर 10 से भी कम इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं गंभीर अपने करियर के दौरान एक मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं और उनके नाम कई रिकार्ड भी हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग स्टाफ के तौर पर भी गंभीर को काफी सफलताएं मिली है। उनके मेंटोर रहते ही केकेआर ने इस बार आईपीएल खिताब भी जीता। गिरजा/ईएमएस 25 जुलाई 2024