व्यापार
24-Jul-2024
...


सेंसेक्स 280 , निफ्टी 65 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 280.16 अंकों की गिरावट के साथ ही 80,148.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 65.55 अंक टूटकर 24,450 के स्तर से नीचे आकर 24,413.50 पर बंद हुआ। मंगलवार को बजट आने के बाद से ही बाजार नीचे आया है। बाजार को सरकार से कैपिटल गेन टैक्स को लेकर कोई बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद थी पर ऐसा नहीं हुआ जिसका प्रभाव बाजार पर विपरीत पड़ा है। इसके अलावा शेयर बिक्री से हुए लाभ पर भी टैक्स बढ़ाने की वजह से बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा। आज कारोबार के दौरान निफ्टी तेल और गैस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.69 फीसदी का उछाल आया। निफ्टी उपभोक्ता उत्पाद ओर आईटी शेयरों में भी उछाल आया। अगर सबसे लाभ वाले शेयरों की बात की जाए तो एचडीएफसी लाइफ , टेक महिंद्रा , भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), एनटीपीसी और टाटा मोटर्स रहे। वहीं बजाज फिनसर्व के शेयर नीचे आये। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर्स , ब्रिटानिया , एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों को भी सबसे अधिक नुकसान हुआ। इससे पहले आज सुबह घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सुबह बाजार खुलते ही बीएसई 89 अंक करीब 0.11 फीसदी नीचे आकर 80,339 के स्तर पर पहुंचा गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 0.17 फीसदी ऊपर आकर 24,438 पर पहुंच गया। इसके विपरीत मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली आईटीसी और जूलरी, घड़ियां तथा चश्मे जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टाइटन के शेयर ऊपर आये। गिरजा/ईएमएस 24 जुलाई 2024