राज्य
24-Jul-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) 13 फरवरी को एम्स भोपाल द्वारा ड्रोन के जरिए गौहरगंज पीएचसी तक सिर्फ 20 मिनट में जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने के करीब पांच माह बाद एक बार फिर इसी तरह की चिकित्सा संबंधी सेवा में ड्रोन की मदद ली गई है। जिसके तहत इन्दौर से महू ब्लड पहुंचाया गया। और इस तरह एक बार फिर गंभीर मरीज को तुरंत आकस्मिक चिकित्सा सेवा पहुंचाने में यह सफल मददगार साबित हुआ। ब्लड ले जा रहे ड्रोन ने इन्दौर से महू की करीब सत्ताईस किलोमीटर की यह दूरी मात्र 16 मिनट में तय कर महू भास्कर भर्ती मरीज तक ब्लड पहुंचाया दिया। जबकि एम्बुलेंस द्वारा 45 मिनट 60 मिनिट तक का समय लग जाता है। इन्दौर से ड्रोन ने ब्लड बॉक्स लेकर दोपहर 12.18 बजे उड़ान भरी और 12.34 बजे महू में सुरक्षित उतरकर ब्लड डिलीवर कर दिया। वहीं वापसी में खाली इन्दौर आने में इस ड्रोन नहीं 17 मिनट का समय लगाया। आनन्द पुरोहित/ 24 जुलाई 2024