व्यापार
24-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार की बुधवार को कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन सुबह बाजार खुलते ही 30 शेयरों वाला बीएसई 89 अंक करीब 0.11 फीसदी नीचे आकर 80,339 के स्तर पर पहुंचा गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 0.17 फीसदी ऊपर आकर 24,438 पर पहुंच गया। वहीं इसके विपरीत मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली आईटीसी और जूलरी, घड़ियां तथा चश्मे जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टाइटन के शेयर ऊपर आये। बजट में सोने और चांदी के आया शुल्क को कम करने के प्रस्ताव के बाद टाइटन के शेयरों में तेजी आई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र पर ध्यान से उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनियों की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है जिससे रही। वहीं जून तिमाही के लाभ में बढ़त के बाद भी उपभोक्ता क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर शुरूआती कारोबार में तीन फीसदी तक नीचे आया। इसके साथ ही नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, मारुति के शेयर भी गिरावट में कारोबार करते दिखे। वहीं गत दिवस बजट के बाद बाजार हल्की गिरावट पर बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 24 जुलाई 2024