अंतर्राष्ट्रीय
24-Jul-2024
...


बीजिंग,(ईएमएस)। भारत के खिलाफ जहरीले बयान देने वाला चीन अब शादी को लेकर निशाना बना रहे हैं। अनंत अंबानी की शादी देख चीन के होश उड़े गए हैं। भारत की प्रगत‍ि से नफरत करने वाला चीन सोशल मीडिया में अनंत अंबानी की शादी के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैला रहा है। चीनी सोशल मीडिया वॉरियर झाओ दाशुआई ने पीएम मोदी के खिलाफ निशाना साधा है। उसने कहा कि भारत के पीएम मोदी इस सबसे धनी आदमी की शादी में गए जबकि पांच साल में भारत के बच्‍चों की 46 फीसदी आबादी कुपोषण का शिकार है। चीनी प्रोपेगैंडा वॉरियर को भारतीयों ने भी करारा जवाब दिया और याद दिलाया कि इस शादी में खुद चीनी राजदूत आए थे और उन्‍होंने इसे यादगार बताया था। झाओ दाशुआई ने अंबानी परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि अंबानी परिवार को यह पता है कि उन्‍हें यह पैसा पीएम मोदी और क्रोनी कैपटलिज्‍म की वजह से मिला है। चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने वाले वॉरियर को अमेरिका के सीनियर फेलो तन्‍वी मदान ने करारा जवाब दिया है। तन्‍वी ने एक्‍स पर लिखा, अजीब। चीनी प्रोपेगैंडा भारत की शाही शादी के पीछे लग गया है जिसमें चीन के राजदूत भी शामिल हुए थे और जिसे एक ऐसे परिवार ने आयोजित किया था जिसके साथ चीनी कंपनियां खुद व्यापार करना चाहती हैं। इससे पहले भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने इस शादी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर शानदार शादी बताया था। चीनी राजदूत ने इस शादी की तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की थीं। उन्‍होंने लिखा था-नए कपल और दोहरी खुशी के लिए बहुत शुभकामनाएं। चीनी राजदूत की तस्‍वीरों पर कई तरह के रिएक्‍शन आए हैं। चीनी राजदूत शू चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सीपीसी कम‍िटी में सदस्‍य हैं। सिराज/ईएमएस 24 जुलाई 2024