खेल
24-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा है कि इस बार वह पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास करेंगी। मनिका ने कहा है कि वह इस बार कोई गलती नहीं करते हुए हर मैच के हिसाब से रणनीति बनाएंगी। साथ ही कहा कि शुरुआती दौर में पदक नहीं मैच पर उनका ध्यान रहेगा।ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त इस खिलाड़ी ने कहा कि उसे पिछले ओलंपिक के अनुभवों से काफी कुछ सीखने को मिला है। मनिका ने कहा,‘‘पिछले ओलंपिक खेलों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है और मैंने जो गलतियां वहां की थी उनको इस बार नहीं दोहराऊंगी। उसके बाद मेरी मानसिकता बदली है। मैं अधिक शांत हो गई हूं और मेरा अपने पर भरोसा बढ़ गया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं अपनी ताकत और फुर्ती पर ध्यान दे रही हूं और मेरा वास्तविक लक्ष्य पदक के लिए चुनौती पेश करना है। मैं धीरे-धीरे आगे बढूंगी। मैं उस जगह पर पहुंचने का प्रयास कर रही हूं जहां मैं अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।’’ मनिका ने कहा,‘‘मैं मैच दर मैच आगे बढूंगी और शुरू में ही पदक के बारे में नहीं सोचूंगी। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगी।’’ भारतीय महिला टीम को पेरिस ओलंपिक के लिए प्रवेश दिलाने में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही थी। महिला टीम पहली बार ओलंपिक में उतरेगी। बत्रा ने कहा,‘‘ भारतीय टेटे टीम ने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया और यह बड़ी उपलब्धि है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हम शिविर में एकसाथ अभ्यास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास पदक जीतने का मौका है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।’’ गिरजा/ईएमएस 24 जुलाई 2024