खेल
24-Jul-2024
...


दुबई (ईएमएस)। अमेरिका क्रिकेट बोर्ड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अमेरिकी क्रिकेट के निदेशक कुलजीत सिंह, अर्जुन सोना और पैट्रिशिया विटटेकर ने बोर्ड अध्यक्ष वेणु पिसिके और उनकी टीम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और उनकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भी की है। कुलजीत के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष अपने लाभ के लिए पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही कहा कि इसी कारण टी20 विश्वकप की मेजबानी के दौरान भी काफी शिकायतें मिली थी। निदेशकों ने आईसीसी को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने अन्य निदेशकों के लिए माहौल खराब करने का प्रयास किया है। इसके साथ ही सीईओ नूर मुराद को मानमाने तरीके से हटा दिया गया। ये भी आरोप हैं कि अध्यक्ष ने अवैध रूप से चुनावी लाभ के लिए बोर्ड के संविधान में भी बदलाव किया। संवैधानिक संशोधन किया और भ्रष्टाचार भी किया है। ये भी कहा गया है कि बोर्ड अपने खिलाफ जाने वाले लोगों को हटाने तक की कार्रवाई कर रहा है। इसके साथ ही कहा कि सदस्यता प्रबंधन कंपनी के चयन में भी भ्रष्टाचार किया गया है। इसके लिए केवल 3 कंपनियों को ही प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें एक कंपनी का मालिक अध्यक्ष का करीबी था। गिरजा/ईएमएस 24 जुलाई 2024