मनोरंजन
24-Jul-2024
...


- वीडियो पर फैंस ने किए कई कमेंट्स मुंबई (ईएमएस)। एक्टर ईशान खट्टर ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बाइक्स के प्रति ईशान की दीवानगी कई बार देखी गई है। हालिया वीडियो में वो बाइक चलाने के अंदाज में आगे बढ़ते दिखते हैं। उन्होंने हाथों में दास्ताने पहने हैं, हेलमेट समेत सबकुछ पहन रखा है... लेकिन कुछ ही पलों में सब कुछ बदल जाता है। बात बाइक चलाने की आती है, तो उनके हाथों में बाइक का नहीं, बल्कि साइकिल का हैंडल आ जाता हैं। वीडियो में उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और बेज कार्गो पैंट पहनी हुई है। ईशान ने धूम मचाले की ट्यून को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मुझे लगता है कि मैंने गलत धूम डाउनलोड कर ली... हैशटैग राइड सेफ। वीडियो पर फैंस ने कई कमेंट्स किए, जैसे- इको-फ्रेंडली धूम, धूम मचाले पेडल चलाले और अगर धूम मूवी इको-फ्रेंडली होती! एक्टर की लाइफ के बारे में बात करें तो, ईशान खट्टर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2005 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी! में काम किया था। लीड एक्टर के तौर पर उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर माजिद मजीदी की ईरानी फिल्म बियॉन्ड क्लाउड्स में डेब्यू किया। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई। इस फिल्म में ईशान के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहन नजर आई थीं। ईशान ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा। इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर थीं। दोनों स्टार्स ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। फिल्म के कथाकार और निर्देशक शशांक खेतान थे। यह मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है। इसमें आशुतोष राणा, अंकित बिष्ट, श्रीधर वत्सर, क्षितिज कुमार और ऐश्वर्या नारकर जैसे कलाकार नजर आए। इसके बाद, ईशान को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय में देखा गया, जो टीवी सीरीज लेखक विक्रम सेठ की किताब पर आधारित थी। इसमें उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस तब्बू के साथ काम किया। सीरीज में उनके किसिंग सीन ने जमकर सुर्खियां बटोरी। वह एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ खाली पीली में दिखाई दिए। उन्होंने कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फोन भूत में स्क्रीन शेयर किया। हाल ही में उनकी फिल्म पिप्पा रिलीज हुई, जो भारत की 45वीं कैवलरी रेजिमेंट के कैप्टन बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है। इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेनयुली और सोनी जैसे सितारे है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं, और सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट और वीडियो का इंतजार करते है। सुदामा/ईएमएस 24 जुलाई 2024