राज्य
23-Jul-2024
...


गया (ईएमएस)। महादेव की भक्ति का माह सावन सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ यहां के 2 प्राचीन शिव मंदिरों में दिखीं। मार्कण्डेय मंदिर में 20 हजार से अधिक भक्तों ने मार्कण्डेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। यहां तड़के 4 बजे से ही दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे थे। वहीं रामशिला पर्वत पर विराजमान पातालेश्वर महादेव और तराई में विराजमान स्फटिक शिवलिंग के दर्शन करीब 10 हजार से ऊपर श्रद्धालुओं ने किये। इसके अलावा मुहल्ले के छोटे-छोटे शिव मंदिरों में भी शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रहीं। शाम तक श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पूजा अर्चना की। इस बीच बाबा के जयकारे से पूरा परिसर गूंजता रहा। सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ बेलपत्र, धतूरा व भांग चढ़ाया व भोलेनाथ को प्रसाद का भोग लगाया। बाबा भोले तक अपनी मुरादें पहुंचाने के लिए भक्तों ने नंदी के कानों में अर्जी लगायी। मार्कण्डेय मंदिर के व्यवस्थापक की मानें तो पहली सोमवारी पर सुबह से शाम तक 20 हजार से ऊपर भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया। वहीं रामशिला मंदिर के पुजारी लक्ष्मण पांडे ने कहा कि यहां 10 हजार भक्तों ने बाबा पर जल चढ़ाया। परैया प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रावण की पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। परैया बाजार स्थित चौक शिवालय, उतरी बाजार स्थित रानी भुनेश्वरी का एकादश शिवलिंग शिवालय, पुराने किले के ऐतिहासिक शिवालय में सुबह से ही शिवभक्त कतार लगाए दिखे। सावन माह की पहली सोमवारी पर युवतियों व नवविवाहिताओं में जबर्दस्त उत्साह दिखा। पहली सोमवारी पर फलाहार का उपवास किया। व्रत के कारण महिलाएं व युवतियां देर शाम तक शिव मंदिरों में दिखीं। इन लोगों ने कतारबद्ध खड़े होकर बाबा भोले की आराधना की और मन्नतें मांगी। सोमवारी को लेकर शहर के पितामहेश्वर, ब्राह्मणी घाट, पंचमुखी महादेव, नर्मद्धेश्वर महादेव, गिरद्धेश्वर महादेव, मनोकामना शिव मंदिर, कोईरीबारी शिव मंदिर, राजेन्द्र आश्रम, बागेश्वरी में भी भीड़ दिखी। व्रत आचार्य नवीन चंद्र मिश्र वैदिक ने बताया कि महादेव के पावन माह सावन शुभ दिन सोमवार से शुरू हुआ है। सोमवार का दिन पड़ने से शिवालयों में भक्तों की जबर्दस्त भीड़ दिखीं। इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। आचार्य ने बताया कि पहली सोमवारी पर कई लोगों ने रुद्राभिषेक भी किया है। पवन सोनी/ईएमएस 23 जुलाई 2024