व्यापार
23-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। बजट के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गयी। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट बजट में वायदा और विकल्प प्रतिभूतियों (एफएंडओ) पर प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) बढ़ाये जाने से आई। इससे प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 73 अंक नीचे आकर 80,429 के स्तर पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30 अंक फिसलकर 24,479 के स्तर पर बंद हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही 2024-25 का बजट पेश किया। बीएसई सेंसेक्स ऊपर आने लगा पर कुछ ही देर में इसमें गिरावट आने लगी। दोपहर में यह 1,266.17 अंक फिसलकर 79,235.91 अंक पर पहुंच गया। बजट के बाद निफ्टी भी ऊपर आया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 73.3 अंक ऊपर आकर 24,582.55 अंक पर रहा था। सीतारमण ने कहा कि सरकार मध्यम तथा उच्च मध्यम वर्ग के लिए कुछ वित्तीय परिसंपत्तियों पर पूंजीगत लाभ छूट की सीमा बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए प्रति वर्ष करने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने एफएंडओ पर एसटीटी में 0.02 फीसदी और 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की। सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई है। वहीं टाइटन, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में उछाल आया। दूसरी ओर एशियाई बाजार आज मिला-जुला कारोबार हुआ। जापान के निक्‍केई में 0.20 फीसदी की तेजी जबकि हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.12 फीसदी की गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51फीसदी नीचे आया। विदेशी निवेशकों ने गत दिवस 3,444.06 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस , नेसडेक ऊपर आया। इसके अलावा एसएंडपी में भी 1.08 फीसदी की तेजी रही। इससे पहले आज सुबह बजट पेश करने के दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान में कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 239 अंक ऊपर 80,741 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी50 66 अंक ऊपर 24,575 के आसपास कारोबार करता दिखा। वहीं व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ शुरू होने के बाद लाल निशान में आ गए। गिरजा/ईएमएस 23जुलाई 2024