खेल
23-Jul-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ अब किस आईपीएल टीम से जुड़ते हैं। इसको लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं। द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के तौर पर कार्यकाल विश्वकप के साथ ही समाप्त हो गया था। पहले माना जा रहा था था कि वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ सकते हैं पर अब कहा जा रहा है कि वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे। गौतम गंभीर के भारतीय टीम का कोच बन जाने के बाद कहा जा रहा था कि द्रविड़ केकेआर टीम के नये कोच बनेंगे पर ये बात गलत निकली। अब कहा जा रहा है कि द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच बनेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ की आरआर में वापसी की संभावना है और इस बारे में उनकी टीम से बात चल रही है। इस संबंध में घोषणा जल्द ही होगी। द्रविड़ का रॉयल्स के साथ लंबा रिश्ता रहा है। वह आरआर के कप्तान भी रहे हैं। उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी साल 2013 में चैंपियंस लीग टी20 फाइनल और आईपीएल प्लेऑफ तक पहुंची थी। उन्होंने इसके अलावा, 2014 और 2015 में मेंटोंर की भूमिका निभाई थी और टीम तीसरे स्थान पर रही थी। अभी ये पता नहीं चला है कि अगर द्रविड़ राजस्थान से जुड़ते हैं तो फ्रेंचाइजी कुमार संगाकारा को क्रिकेट निदेशक के बनाये रखेगी या नहीं। संगाकारा साल 2021 से ही रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं पर अगर द्रविड़ आते हैं तो टीम को संगकारा की जरुरत नहीं रहेगी। द्रविड़ ने टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही साफ कर दिया था कि वह फिर से मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। इसका कारण है कि अब वह परिवार के साथ भी समय बिताना चाहते हैं। गिरजा/ईएमएस 23जुलाई 2024