खेल
23-Jul-2024
...


पेरिस (ईएमएस)। इस माह 26 जुलाई से शुरु हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारत को भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से स्वर्ण पदक की उम्मीदें रहेंगी। नीरज ने पिछले ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। इसके अलावा वह विश्व चैम्पियनशिप में भी विजेता है। ऐसे में अब प्रशंसकों को उनसे अगले माह 8 अगस्त को होने वाले मुकाबले में एक बार फिर स्वर्ण की उम्मीदें रहेंगी। नीरज के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना भी यहां बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे। नीरज के साथ पिछले दिनों फिटनेस को जो समस्या रही थी वह अब ठीक हो गयी है। उनके कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज ने कहा है कि नीरज की जांघ की चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गयी है। नीरज ने फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में 85.97 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। जिससे अंदाजा होता है कि वह पूरी तहर से फिट हो गये हैं। इस बार ओलंपिक में भारतीय एथलीटो का दल काफी बड़ा है। ऐसे में भारत को अधिक पदकों की उम्मीदें हैं। ओलंपिक लिए भारतीय एथलेटिक्स दल पुरुष: नीरज चोपड़ा, अविनाश साबले, किशोर जेना, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल वी, अमोज जैकब, संतोष कुमार तमिलारासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, आकाशदीप सिंह, विकाश सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, सूरज पंवार, सर्वेश कुशारे, जेस्विन एल्ड्रिन, प्रवीण चित्रावेल, अब्दुल्ला अबूबाकर, तेजिंदरपाल सिंह तूर महिला: ज्योति याराजी, किरण पहल, पारूल चौधरी, अंकिता ध्यानी, ज्योतिका श्री डांडी, शुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पोवम्मा राजू एम, प्राची चौधरी, प्रियंका गोस्वामी, अन्नु रानी गिरजा/ईएमएस 23 जुलाई 2024