राज्य
22-Jul-2024
...


वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। यदपि की वाराणसी और आसपास के जिलों में अपेक्षा से कम वर्षा हुआ है, फिर भी पहाड़ो पर हों रही भीषण वर्षा के कारण अचानक उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के साथ साथ घाघरा नदी का जलस्तर उफान पर है। गंगा जल स्तर लगातार बढ़ने से वाराणसी का महाशमशान मनिकरणीकाघाट एवं हरिश्चन्द्र घाट का शवदाह स्थल डूब गया और शवदाह का कार्यक्रम सीढ़ियों पर चल रहा हैं। गंगा जलस्तर बढ़ने से काशी विश्वनाथ धाम घाट की जेटी डूब गयी हैं और अन्य घाटों से लोगों का आवागमन बाधित है। सावन के प्रथम सोमवार को लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ को जल अर्पित एवं गंगा स्नान किया।काशी विश्वनाथ धाम में जल अर्पित करने के लिए वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, गाज़ीपुर के कावड़ियों ने भी बाबा दरबार में जल अर्पित किया। बढ़ते जल स्तर में सुरक्षित स्नान हेतु जिला प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किया गया है। पूरे सावन भर श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के बचाव कर्मी दिन-रात निडर होकर गहरे पानी वाले खतरनाक स्थानों को चिह्नित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने की सख्त हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहाँ जरूरतमंद श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/22/07/2024