व्यापार
22-Jul-2024
...


- सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी में भी ‎गिरावट मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ‎गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 463 अंक गिरकर 80,141 अंकों पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी50 सूचकांक 147 अंकों की गिरावट के साथ 24,383 अंकों पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स ने 81,587 और निफ्टी ने 24,853 का स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 738 अंक की गिरावट के साथ 80,604 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 269 अंक की गिरावट रही, ये 24,530 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और 4 में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स पर कोटक ने नुकसान की अगुवाई की, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा भी घाटे में रहे, जबकि नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचयूएल, आईटीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। व्यापक बाजारों में भी कमजोरी देखी गई, मिडकैप इंडेक्स में 0.77 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई। आज केंद्र सरकार 2023-24 के आर्थिक सर्वेक्षण को बजट से पहले पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस दस्तावेज को दोपहर 1 बजे लोकसभा में और 2 बजे राज्यसभा में प्रस्तुत करेंगी, जिसके बाद 2:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आज बाजार की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला पर और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में समर्थन मिलने पर रहेगी। वहीं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में गिरावट देखने को मिली। जापान के प्रमुख बेंचमार्क, निक्केई 225 में 0.91 प्रतिशत की गिरावट आई और व्यापक आधारित टॉपिक्स इंडेक्स 0.98 प्रतिशत गिर गया। साउथ कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.17 प्रतिशत गिर गया, जबकि छोटे-कैप स्टॉक्स पर ध्यान केंद्रित करने वाला कोस्डाक 1.93 प्रतिशत फिसल गया। सतीश मोरे/22जुलाई ---