भोपाल(ईएमएस)। खजूरी सड़क थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है की हादसे से पहले उसका पत्नी और बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे गुस्सा होकर उसने पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद फंदे पर झूल गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बरखेड़ा सालम में रहने वाला ओमप्रकाश अहिरवार पिता बख्शीलाल अहिरवार (42) मेहनत-मजदूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी सहित दो बेटियां और एक बेटा है। करीब डेढ़ महीने पहले एक्सीडेंट होने के कारण उसके पैर में फैक्चर हो गया था जिसके चलते वह काम पर नहीं जा रहा था। बीती रात करीब साढ़े10 बजे खाने की बात को लेकर ओमप्रकाश का पत्नी और बच्चों से विवाद हो गया। विवाद बड़ने पर ओमप्रकाश ने पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकालकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया था। पत्नि ने सोचा की थोड़ी में पति का गुस्सा शांत हो जायेगा। थोड़ी देर बाद पत्नी ने दरवाजा खुलवाने के लिये उसे खटखटाते हुए काफी आवाजे भी लगाई। लेकिन देर तक ऐसा करने पर भी पति ने न तो दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। आसपास के लोग भी मौक पर पहुंचे गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियो की मदद से दरवाजा तोड़ कर भीतर प्रवेश किया। अंदर जाकर देखने पर ओम प्रकाश का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 21 जुलाई