भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में एयरपोर्ट रोड पर अपने पॉच साल के बेटे के साथ जा रही महिला की एक्टिवा अचानक बेकाबू होकर ब्रिज पर बनी दीवार से जा भिड़ी। घटना के समय एक्टिवा पर आगे खड़े मासूम के सिर में गंभीर चोंट लगने से मौत हो गई वहीं महिला को भी गंभीर चोंट आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी नगर इलाके में स्थित शांति नगर में रहने वाले राहुल अहिरवार निजी काम करते हैं। उनका पांच साल का बेटा आरव निजी स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को बेटे के स्कूल में पैरेंट मीटिंग थी। सुबह के समय राहुल अपने काम पर चले गये थे। आरव को उसकी मां कविता अहिरवार एक्टिवा से लेकर पेरेंट मीटिंग में शामिल होने उसके स्कूल जा रही थी। इस दौरान आरव एक्टिवा में आगे खड़ा हआ था। सुबह करीब 11 बजे जैसै ही कविता एयरपोर्ट रोड बिज पर पहुंची अचानक ही उनका एक्टिवा से नियंत्रण हट गया और बेकाबू एक्टिवा ब्रिज की दीवार से जा टकराई। अचानक हुए इस हादसे में एक्टिवा में आगे खड़े आरव को मुंह और नाक में गंभीर चोट आई थी, और उसका काफी खून बह गया था। वहीं कविता भी गंभीर रुप से घायल हो गई थी। वहॉ से गुजर रहे अन्य लोगो ने फौरन ही दोनों को इलाज के लिये पास में स्थित प्रायवेट अस्पताल पहुंचाया जहॅ डॉक्टरो ने आरव को शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। मॉ कविता को सिर भी में गंभीर चोट है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी रहा है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है, जॉच में यदि मॉ की लापरवाही सामने आती है, तो पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही करेगी। जुनेद / 21 जुलाई