व्यापार
21-Jul-2024
...


शाओमी फिर बना नंबर 1, तीसरे नंबर पर सैमसंग नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन के मोबाइल ब्रांड शाओमी ने पुन: अपनी धाक जमा ली है। छह तिमाहियों बाद इस ब्रांड ने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। शाओमी ने जून तिमाही में कोरिया की कंपनी सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। सैमसंग अब वीवो के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। शाओमी की शिपमेंट में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 24प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जून तिमाही में शाओमी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 18प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 15प्रतिशत थी। वीवो दूसरे स्थान पर रहा। चार फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ उसकी बाजार हिस्सेदारी 18प्रतिशत पर बनी रही। तीसरे स्थान पर काबिज सैमसंग की शिपमेंट में 8प्रतिशत की गिरावट आई और उसकी बाजार हिस्सेदारी 17प्रतिशत रही। रियलमी और ओप्पो क्रमशः 12प्रतिशत और 11प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। केनालिस के आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में कुल मोबाइल शिपमेंट में सालाना आधार पर मामूली 1प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 36.4 मिलियन यूनिट रही। रिसर्च फर्म का अनुमान है कि आगामी त्योहारी सीजन और पूरे साल के दौरान शिपमेंट में 5प्रतिशत से कुछ अधिक की ग्रोथ हो सकती है। दूसरी तिमाही में शिपमेंट में सपाट ग्रोथ रही। आम चुनाव, कमजोर मौसमी मांग और देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण ऐसा हुआ। टॉप पांच में से चार चीनी कंपनियों ने जून तिमाही में संयुक्त रूप से 59प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो एक साल पहले 55 प्रतिशत थी। बाजार पर नजर रखने वालों के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स शाओमी , वीवो, ओप्पो, रियलमी, ट्रांसन और मोटोरोला की संयुक्त बाजार हिस्सेदारी जून तिमाही में बढ़कर 75प्रतिशत से अधिक हो गई। पिछले साल सितंबर तिमाही में यह 61प्रतिशत के निचले स्तर पर थी। जानकारों का कहना है कि शाओमी का फिर से टॉप पर आना और दूसरे चीनी ब्रांड्स का मजबूत प्रदर्शन इस प्रमाण है कि उनकी लोकप्रियता बरकरार है। चीन के मोबाइल कंपनियों पर टैक्स की चोरी समेत कई तरह की हेराफेरी के आरोप हैं। ईडी और कई दूसरी एंजेंसियां उनकी जांच कर रही हैं। ईडी ने शाओमी पर अपनी चीनी मूल कंपनी को रॉयल्टी के भुगतान की आड़ में तीसरे पक्ष को अवैध रूप से पैसे भेजने का आरोप लगाया है। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2024