व्यापार
21-Jul-2024
...


- कीमत 3 हजार रुपये से भी कम नई दिल्ली (ईएमएस)। बोट ने एक्टिव स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया है। भारत में स्मार्ट रिंग की कीमत 3 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। यह सबसे सस्ती स्मार्ट रिंग है। ये पिछले साल लॉन्च हुए बोट स्मार्ट रिंग का अपग्रेड है। इसमें कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं। बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे अमेजन और बोट की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। रिंग की बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी। फिलहाल दोनों ही वेबसाइट पर ये रिंग प्री-बुकिंग के लिए मौजूद है। ये रिंग स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है। इसे 6 साइज और 3 कलर ऑप्शन में उतारा गया है। ये कलर ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर हैं। ये रिंग रोजाना इस्तेमाल के लिए बनी हुई है और ये 5एटीएम तक वाटर रेजिस्टेंट भी है। रिंग का वजन 4.7 ग्राम है।बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव आपके हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल की निगरानी कर सकती है। साथ ही स्लीप मॉनिटरिंग को भी सपोर्ट करती है। ये आपके वर्कआउट, एक्सरसाइज और बाकी डेली एक्टिविटिज को भी ट्रैक कर सकती है। रिंग 20+ से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है और आपके डेली स्टेप्स को काउंट कर सकती है। यूजर्स बोटरिंग के ऐप के जरिए डेटा को एक्सेस कर सकते हैं।ये टच जेस्चर के साथ भी आती है। यूजर्स बोट स्मार्ट रिंग एक्टिव को अपने स्मार्टफोन के साथ पेयर सकते हैं और इसे तस्वीरें क्लिक करने के लिए शटर बटन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। रिंग बंडल केस के जरिए मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि बोट स्मार्ट रिंग 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है। चार्जिंग केस के साथ पेयर होने पर, रिंग का इस्तेमाल 30 दिनों तक किया जा सकता है। बोट अपने नए स्मार्ट रिंग एक्टिव के साथ 1 साल की वारंटी दे रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सैमसंग ने काफी इंतजार के बाद गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया था। इसकी कीमत करीब 33 हजार रुपये रखी गई है। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2024