नई दिल्ली (ईएमएस)। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से 15 घंटे तक दुनिया ठप रही। यह सारी गड़बडी अमेरिकी साइबर सिक्योरिटी कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक खराब सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से हुई। कंपनी की एक गलती से पूरी दुनिया में अफरा-तफरी मच गई। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की आंच क्राउडस्ट्राइक तक भी पहुंची है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक झटके में ही 73 हजार करोड़ रुपये कम हो गया। पिछले लंबे समय से कुलांचे भर रहे क्राउडस्ट्राइक के शेयर 11 फीसदी गिर गए। क्राउडस्ट्राइक का बाजार पूंजीकरण माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से पहले 83 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था. लेकिन अचानक माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने और इस झमेले के लिए क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट के जिम्मेदार होने की खबर आते ही कंपनी का शेयर धड़ाम हो गया। इस वजह से कंपनी का मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर कम हो गया। क्राउडस्ट्राइक दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय साइबर सिक्योरिटी प्रदाता फर्म है। वैश्विक स्तर पर करीब 30,000 ग्राहकों को यह लंबे समय से सेवाएं दे रही हैं। सालभर में ही क्राउडस्ट्राइक के शेयरों की कीमत दोगुनी हो गई। बाजार के जानकारों का मानना है कि अब इस घटना के कारण ग्राहकों और निवेशकों का कंपनी पर भरोसा घटेगा। सतीश मोरे/21जुलाई