ज़रा हटके
21-Jul-2024
...


-वैज्ञानिकों को हैरान करने वाली चीजें मिली लंदन (ईएमएस)। भूमध्य-सागर में बने एक आइलैंड में वैज्ञानिकों को हैरान करने वाली चीजें मिली हैं। सिपरस में जमीन की खुदाई में 4 हजार साल पुराने मंदिर के अवशेष मिले हैं। सिपरस में मौजूद इस आर्कियोलॉजिकल साइट का नाम एरिमी है। इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ सिएना के लूका बॉम्बार्डियरी इस प्रोजेक्ट के हेड थे। प्रोजेक्ट को सिपरस के डिपार्टमेंट ऑफ एंटीक्स के साथ मिलकर पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि हाल की खुदाई से एक पुराना और पवित्र मंदिर मिला है जिसके धार्मिक और वैचारिक रूप से काफी महत्व लग रहा है।उन्होंने बताया कि कांस्य-युग के मध्य (2000-1600 ईसा पूर्व) में कारीगरों ने तय किया कि वो एरिमी हिल पर बसेंगे और समुदाय के लिए रहने योग्य एक जगह का निर्माण करेंगे, जिसकी कई प्रकार की विशेषताएं होंगी। इस स्थान के एक भाग में टीम को एक कमरा मिला, जिसमें एक रहस्यमयी पत्थर मौजूद था जो करीब 7 फीट ऊंचा है। इस ढांचे को कायदे से पॉलिश किया गया था। शोधकर्ताओं ने बताया कि मोनोलिथ पहले कमरे के बीच में रखा रहा होगा, जो जमीन पर गिर गया था, जिसकी वजह से नीचे पड़ा मिट्टी का एक मटका चूर-चूर हो गया था। ये कमरा वैज्ञानिकों को काफी पवित्र स्थान लगा, जो उस वक्त इस्तेमाल किया जाता रहा होगा। एक युवती की टूटी हुई खोपड़ी भी कमरे में मिली और उसके सीने के ऊपर एक भारी पत्थर रखा गया था, जिसे देखकर लग रहा था कि उसे हिलने से रोकने के लिए ऐसा किया गया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि उस लड़की को प्रेग्नेंसी की वजह से मारा गया होगा। सुदामा/ईएमएस 21 जुलाई 2024