खेल
21-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम का चुनाव इस बार बेहद चौंकाने वाला रहा। श्रीलंका दौरे के लिए टीम चुनी गई, तब कई तय लग रहे नाम लिस्ट से गायब दिखे। वहीं, टीम इंडिया में दो नए चेहरे चुने गए, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। ये दो चेहरे रियान पराग और हर्षित राणा हैं। भारत-श्रीलंका सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। दोनों टीमें पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। इसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होगी। रियान असम के पहले क्रिकेटर हैं, जो वनडे टीम में चुने गए हैं। जब जिब्बाब्वे दौरे पर उन्हें पहले दो टी20 मैच के बाद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया तब लगा कि टीम में वापसी करने में वक्त लग जाएगा। श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम चुनी गई, तब अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ बाहर हो गए और रियान पराग जगह बचाने में कामयाब रहे। रियान को सिर्फ टी20 नहीं, बल्कि वनडे टीम में भी चुना गया। ध्यान रहे इस वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और रवींद्र जडेजा भी जगह नहीं बना सके हैं। कौन टीम में चुना गया और पीछे छूट गया, इससे आगे निकलकर प्लेइंग इलेवन की बात करते हैं। क्या रियान को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। वनडे मैचों में ऐसी संभावना नहीं दिखती है। अगर भारतीय मैनेजमेंट अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है, तब रियान को बेंच पर बैठना होगा। इतना ही नहीं टीम के दुलारे ऋषभ पंत भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे। अगर हम भारतीय टीम मैनेजमेंट वनडे मुकाबले के लिए इसी पैमाने पर प्लेइंग इलेवन चुनता है,तब उसके टॉप-5 बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल है। छठे नंबर पर ऑलराउंडर आएगा और उसके लिए दो ही दावेदार हैं शिवम दुबे या अक्षर पटेल। अगर टीम शिवम दुबे के साथ जाती है, तब उनके बाद पांच खिलाड़ी अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज। अगर टीम बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ जाती है तो उनके बाद पांच खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा। स्पष्ट है कि वनडे मुकाबले में बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने पर रियान को जगह नहीं मिलने वाली। पंत भी बेंच पर ही बैठे नजर आएंगे। सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि द्विपक्षीय सीरीज में टीमें हमेशा बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ नहीं उतरती हैं। वे इन सीरीज में अपने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देती हैं या अपने कॉम्बिनेशन में प्रयोग करती हैं। रियान को शायद उम्मीद हो कि टीम मैनेजमेंट सिक्के के इस दूसरे पहलू के साथ ही चले। इससे संभव है कि उन्हें छठे नंबर पर बैटिंग का मौका मिल जाए। जरूरत पड़ने पर दो-चार ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं। संभावित प्लेइंग इलेवन (वनडे): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। आशीष दुबे / 21 जुलाई 2024