व्यापार
20-Jul-2024
...


- सेंसेक्स 738 अंक ‎गिरकर 80,600 पर बंद - निफ्टी 269 अंक टूटकर 24,530 पर बंद मुंबई (ईएमएस)। ‎पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में लगभग एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बुधवार को मोहर्रम के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने से एक ‎दिन कम कारोबार हुआ। सप्ताह की शुरुआत में तेजी के साथ खुले शेयर बाजार मुनाफावसूली और तकनीकी दिक्कतों के कारण वैश्विक स्तर पर हुई बिक्री के चलते शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। ‎पिछले सप्ताह शेयर बाजार में तीन ‎दिन तेजी और एक ‎दिन ‎गिरावट दर्ज की गई। पिछले सप्ताह के चार कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो वै‎श्विक बाजारों में तेजी की वजह से सप्ताह पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 290.46 अंक चढ़कर 80,809.80 अंक पर खुला और 145.52 अंक चढ़कर 80,664.86 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 24,598 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 84.55 अंक की बढ़त के साथ 24,586.70 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार में बढ़त के बीच भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स 97 अंक बढ़कर 80,762 पर खुला और 51.69 अंक मजबूत होकर 80,716.55 पर बंद हुआ। ‎निफ्टी 50 29 अंक ऊपर 24,615 पर खुला और 26.30 अंकों की बढ़त के साथ 24,613.00 पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 750 अंकों की उछाल के सा अपने नए ऑल टाइम हाई 81485.9 पर खुला और 626.91 अंकों की बढ़त के साथ 81,343.46 पर बंद हुआ। निफ्टी 24,829.35 के सर्वोच्च स्तर पर खुला और 187.85 अंक मजबूत होकर 24,800.85 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर खुलकर फिसल गए। शुक्रवार को सेंसेक्स 146 अंकों की गिरावट के साथ 81,198 के स्तर पर खुला और 738.81 (0.90 फीसदी) अंकों की गिरावट के साथ 80,604.65 पर बंद हुआ। निफ्टी 59 अंक फिसलकर 24741 पर खुला और 269.95 (1.09 फीसदी) अंक टूटकर 24,530.90 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/20जुलाई ---