ज़रा हटके
19-Jul-2024
...


-बेगूसराय पुलिस बनी चर्चा का विषय, लोग पूछ रहे सवाल बेगूसराय,(यईएमएस)। बिहार पुलिस के किस्से आम है जिसे लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती है इस बार भी बिहार पुलिस ने कुछ ऐसा कि लोग कह रहे हैं हद ही कर दी। मामला है बिहार के बेगूसराय पुलिस की बड़ी लापरवाही का। हुआ यूं कि अब पुलिसवालों को आदमी और जानवर में फर्क ही समझ में नहीं आया। इस मामले की शहर में खूबर चर्चा है। दरअसल 16 जुलाई को नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कपास्या चौक के पास एनएच 31 किनारे एक बोरे में बंद एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है, जिससे काफी दुर्गंध भी आ रही है। खबर के बाद मौके पर पहुंची बेगूसराय पुलिस ने बिना बोरा खोले, बिना जांच पड़ताल किए अज्ञात लाश समझकर बंद बोरे को ही उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उधर, पोस्टमार्टम करने वाले उस वक्त हैरान रह गए जब बोरा खोला गया। जब पोस्टमार्टम कर्मियों ने बंद बोरे को खोला तो उसमें किसी इंसान नहीं, सूअर की लाश निकली। कर्मचारी भी हैरान रह गया। उन्हें समझ नहीं आया कि इसका भी पोस्टमार्टम करना पड़ेगा क्या? इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की खबर दी गई। इधर बोरे से सूअर का लाश निकालने का वीडियो वायरल हो गया। लोगों में चर्चा है कि बिना सोचे समझे बोरे में बंद सुअर को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल भेज देती है। नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह किस वजह से हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। और सवाल कर रहे हैं कि क्या बेगूसराय की पुलिस ऐसे ही तहकीकात करती है? आखिर क्यों पुलिस की टीम ने बंद बोरे को खोलने की जहमत नहीं उठाई? मान लिया जाए कि उसमें किसी इंसान की लाश होती तो उसके साथ कुछ सुराग भी तो हो सकते थे? अगर ऐसा होता कि ऐसे तहकीकात से पूरा केस ही खराब हो सकता था। पोस्टमार्टम के कर्मचारी ऐसी हालत में सुराग तो संभाल कर रखते नहीं? उधर बोरे में बंद सूअर के शव को बाद में दफनाने के लिए भेज दिया। सिराज/ईएमएस 19जुलाई24