जबलपुर, (ईएमएस)। गौरीघाट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने कल मुखबिर की सूचना पर नर्मदा नगर में एक डेरी के पास दबिश देकर कुख्यात सटोरिया समेत पांच लोगों को सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के पास से १६ हजार ७६ रुपये कैश व सट्टा पट्टी जब्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। ग्वारीघाट थाना प्रभारी सत्यम मरावी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को कल मुखबिर से सूचना मिली कि नर्मदा नगर में कुख्यात सटोरिया नितिन गड़रिा, बबलू डेरी के पास लडक़े लगाकर दिहाड़ी पर सट्टा पट्टी लिख रहा है। क्राइम ब्रांच व ग्वारीघाट पुलिस ने मौके पर दबिश देकर नितिन गड़रिया, भूरेलाल साहू, संदीप मिश्रा, तुलसी ठाकुर व छोटेलाल यादव को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से १६ हजार ७०० रुपये नगदी व कार्बन कापी में लिखे सट्टे के अंक जब्त किये गये। सुनील // मोनिका // १९ जुलाई २०२४ // ०२.३५