क्षेत्रीय
19-Jul-2024
...


शाहजहांपुर (ईएमएस)। गत 17 जुलाई को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुई थी कि गांव नवाबपुर गंगा में नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों से रुपए लेकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराकर निर्माण कार्य हो रहा था। जिसकी शिकायत 4 मई को नवाबपुर गंगा निवासी विश्वनाथ राय ने डीएम से की थी। इसी बात से नाराज होकर नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा विश्वनाथ राय पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन विश्वनाथ राय द्वारा शिकायत वापस नहीं ली गई। इसी बात के चलते नहर विभाग के अधिकारियों ने राजस्व विभाग की टीम से नाप कराकर और बगैर सूचना दिए विश्वनाथ राय के मकान पर बीते सोमवार को बुलडोजर चलवाकर मकान को गिरवा दिया था। प्रकाशित खबर को सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने संज्ञान में लेते हुए डीएम को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से राज्यसभा सांसद ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई को दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के आधार पर उन्होंने अपने प्रतिनिधि को ग्राम नवाबपुरा गंगा तहसील पुवायां के पीड़ित विश्वनाथ राय पुत्र नकुल चंद्र राय के घर भेज कर जांच करवाई। जिसमें प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पीड़ित विश्वनाथ राय के साथ अन्याय हुआ है। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने पीड़ित विश्वनाथ राय का बिना किसी पैमाइश या पूर्व सूचना के जेसीबी से घर ध्वस्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु दोषियों से पीड़ित व्यक्ति के नुकसान की भरपाई करने की मांग डीएम से की है। दुर्गेश मिश्रा/ 18 जुलाई 2024