क्षेत्रीय
19-Jul-2024
...


० लोगों के घरों में घुसा पानी जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर में सुबह हुई एक घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को जल मग्न कर दिया। सड़कें नदियों में तब्दील हो गई, लोगों के घरों में पानी घुस गया। स्कूल-कॉलेजों में पानी भरने से छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी। वहीं कई जगहों पर पेड़ों के गिरने से गाड़ियां दब गई। महज एक घंटे की तेज बारिश ने निगम के दावों की पोल खोल दी। बारिश से विद्याज्योति स्कूल, क्राइस्ट कॉलेज की सड़कों पर पानी भर गया। जल भराव की वजह से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई। शहर के रमईया वार्ड, अंबेडकर वार्ड, गंगानगर वार्ड, दलपतसागर वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड के साथ कई वार्डों में बारिश का पानी भरने से वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 19 जुलाई 2024