क्षेत्रीय
19-Jul-2024
...


धमतरी(ईएमएस)। जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा यह कार्यवाही कि गई है जिसमे अलग - अलग दो सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल खान पिता करीम खान (21) को बॉम्बे गैरेज के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 19680/-रूपये नगदी,तीन नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन नीला जप्त किया गया। इसी प्रकार आरोपी देव रजिन्दर सिंह पिता स्व.दर्शन सिंह (60) साकिन रिसाईपारा द्वारा बॉम्बे गैरेज के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 13420/-रूपये नगदी,दो नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन नीला जप्त किया गया। दोनों सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र.282,283/24 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 19 जुलाई 2024